क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
BIG BREAKING: 7 महिला समेत 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मिलिसिया एवं सीएनएम के है सदस्य

7 महिला समेत 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण किया है. किस्टाराम में सीआरपीएफ़ की 212वी एवं कोबरा की 208 और बटालियन व ज़िला बल के अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया है.
सभी सरेंडर नक्सली मिलिसिया एवं सीएनएम के सदस्य है वही मेडिकल कैम्प लगा कर सभी नक्सलियों का स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया.