नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 घायल
घायल को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाने की तैयारी, मौके पर फायरिंग जारी

जगदलपुर। जिले के मालेवाही से बोदली कैंप के पास शनिवार को दोपहर बाद सड़क निर्माण की सुरक्षा पर लगे जवानों(Security personnel) पर नक्सलियों ने एंबुश लगाकर आईईडी विस्फोट (IED explosions) किया। इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग (firing) की। इसमें 2 जवान शहीद (martyrs) और एक घायल (wounded soldiers) हो गया हैं। बैकअप पार्टी को मौका ए मुठभेड़ की ओर रवाना कर दिया गया है।
कौन- कौन से जवान हुए शहीद
शहीद जवानों के नाम उपेंद्र साहू और देवेंद्र सिंह बताया जा रहा है। ये दोनों जवान सीएएफ के बताये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के ये दोनों जवान हेड कांस्टेबल बताये जा रहे हैं। घायल जवान को एयरलिफ्ट (airlift) कर रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।
कैसे हुई मुठभेड़
शनिवार को दोपहर बाद नक्सलियों के छिपे होने की आशंकावश सुरक्षा बल की एक टीम मालेवाही से बोदली कैंप की ओर रवाना हुई। असल में ये जवान धौड़ाई से बारसूर तक चल रहे रोड निर्माण की सुरक्षा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान इलाके में पहले से मौजूद नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को अपने एंबुश में फंसा लिया। इसके बाद दोनों ओर से जोरदार फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से बिना घबराए जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। इसी दौरान गोली लगने से दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए। एक जवान घायल बताया जा रहा है।
बैकअप पार्टी हुई रवाना
इधर मुठभेड़ की खबर लगते ही बैकअप पार्टी को मौका ए मुठभेड़ की ओर रवाना कर दिया गया। उधर घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाने की भी तैयारी की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक मौके पर फायरिंग जारी थी।