
रायपुर। बीजापुर के पामेड़ इलाके में कोबरा कमांडोज (Cobra commandos) के साथ हुई नक्सलियों की मुठभेड़ (encounter) में 2 जवान शहीद हो गए हैं। बीजापुर में तैनात डिप्टी कमांडेंट सुशील कुमार पाण्डेय और एक अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं। मौक से एक नक्सली ( naxalite) की लाश बरामद हो चुकी है। इलाके की सर्चिंग जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पार्टी अभी वापस नहीं आई है। जैसे ही लोग वापस आएंगे पूरी जानकारी मिल सकेगी। घायलों को वहां से निकालने की कोशिशें जारी हैं।
7 नक्सलियों ने सरेंडर किया
इससे पहले, बीजापुर में सोमवार को 7 नक्सलियों ने सरेंडर(surrender) किया। एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि सरेंडर करने वालों में अमित लेकाम उर्फ शिवाजी, मड़कम शंकर उर्फ हिरमा और पोयाम मोटू का नाम शामिल। इन सभी पर 3-3 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन लोगों की पुलिस टीम पर हमला करने और ग्रामीणों को धमकाने और आगजनी समेत कई मामलों में तलाश थी।
2020 में जवानों के शहीद होने की पहली घटना
20 जनवरी- बीजापुर में बासागुड़ा क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और पुलिस के जवान निकले थे। इसी दौरान मुठभेड़ में महिला नक्सली मारी गई थी। मौके से 3 राइफल बरामद हुईं थीं।
16 जनवरी- दंतेवाड़ा और बस्तर सीमा पर नक्सलियों के कैंप पर जवानों ने हमला किया था। मुठभेड़ में 12 संदिग्ध गिरफ्तार हुए थे। इस दौरान ब्लास्ट में जवान घायल हुआ था।
16 जनवरी- बीजापुर में ही नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 4 वाहनों में आग लगा दी थी।