तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने पर लोकसभा से 2 और सांसद हुए सस्पेंड, अब इतनी हुई निलंबित सांसदों की संख्या

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन का क्रम जारी है। अब लोकसभा में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे दो और सांसदों सी थॉमस और एएम आरिफ को संसद के शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों सांसदों के निलंबन के बाद अब तक सस्पेंड हुए सांसदों की संख्या 143 हो गई है।
दरअसल, संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हुआ और 22 दिसंबर तक चलना है। इस सत्र के 19 दिनों में 15 बैठकें होना प्रस्तावित थीं। संसदीय कार्यवाही चल ही रही थी कि 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी पर दो युवक संसद की दर्शक दीर्घा से वेल में कूद गए और हंगामा-नारेबाजी करने लगे। युवकों ने कलर स्प्रे हवा में उड़ाया तो सांसद भी दहशत में आ गए। किसी तरह दोनों युवकों को पकड़ा गया और सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया। ठीक उसी समय संसद के बाहर भी एक युवती और एक युवक ने हंगामा-नारेबाजी और कलर स्प्रे हवा में छोड़ा। इस पूरे मामले को संसद की सुरक्षा का उल्लंघन बताया गया। पुलिस ने देश विरोधी धाराओं UAPA के तहत एक्शन लिया।