क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

प्रतापपुर में BSF ने बरामद किए 2 IED बम

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए थे सड़क के पास लगाए थे यह बम

 

पखांजुर से विप्लब कुण्डू की रिपोर्ट-

पखांजुर।   कांकेर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के माहौला  गांव में बीएसएफ ( BSF)  के जवानों ने 2 आईईडी ( IED) बम बरामद किए हैं । यह दोनों  आईईडी बम सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ( Naxali) ने लगाया था। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है।  सुरक्षा बल के जवानों ने दोनों बमों को बरामद (Recover )  करने के बाद उन्हें डिफ्यूज ( Defuse)  कर दिया ।

कहां मिले IED बम

रविवार की शाम को प्रतापपुर से कोयलीबेड़ा तक हो रहे सड़क निर्माण (Road making)  की निगरानी पर तैनात बीएसएफ के 157 बटालियन के जवानों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्हें सड़क के पास छिपाकर लगाए गए 2 (IED) आईईडी का पता चला। जवानों के साथ चल रहे  Bomb Squad के एक्सपर्ट ने  उसे बरामद कर लिया ।इसके बाद उसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया।

माहौला कैंप से 4 किलोमीटर दूर मिले 2 IED

जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में माहौल आ गांव में बीएसएफ कैंप से महक 4 किलोमीटर दूरी पर  आईईडी बम की बरामदगी अपने आप में बहुत कुछ कह जा रही है । सुरक्षाबलों के जवानों की सुरक्षा पर यह बहुत बड़ा सवाल है।

“,

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close