सुकमा में मिनपा के जंगलों से 2 आईईडी बम बरामद
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने किया था इंप्लांट

रायपुर । सुकमा के मिनपा के जंगलों में नक्सलियों (Naxalites) ने 2 आईईडी बमों (IED Bomb) को लगा रखा था। इसको रविवार को सुकमा के मिनपा के जंगलों की सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ (CRPF) की 150वीं वाहिनी के जवानों ने रिकवर(Recover) किया। और फिर निर्जन स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज (Diffuse,) कर दिया। घटना की पुष्टि सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह और सुकमा एसपी सलभ सिन्हा ने की
कैसे बरामद हुआ आइइडी बम
रविवार को सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी लगाया था, जिसे रविवार की शाम सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर लिया। सीआरपीएफ की 150वी बटालियन के जवानों ने आईईडी को सुरक्षित नष्ट कर दिया। करीब 5 किलो आईईडी बम लगाया गया था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की पुष्टि
सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह और सुकमा एसपी सलभ सिन्हा ने की है। उन्होंने बताया कि समय रहते इन विस्फोटकों का पता चल गया। इसी के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।