बीजापुर- बीजापुर ज़िले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्ना कोडपाल और मुरकीनार के बीच में नक्सलियों के लगाए IED में विस्पोट होने से सीआरपीएफ के 2 जवान जख्मी हो गए.
बता दें कि दोनों को मामूली चोट आई है घायल जावानों के नाम बालकिशन और सनीदुल इस्लाम बताया जा रहा है.घायल जावानों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीआरपीएफ के जवान आज सुबह मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्ना कोडपाल और मुरकीनार के बीच गश्त पर निकले थे इस दौरान सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हो गए.इस मामले की पुष्टि एएसपी पकंज शुक्ला ने की है।