दुर्ग। कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर के हत्या कांड मामले में हत्यारों का पता चल गया है. बता दें कि पार्षद की हत्या भिलाई-तीन थाना अंतर्गत हथखोज इलाके में हुआ था। जिसका हत्यारा कोई और नहीं है बल्कि वहीं का ही रहने वाला है। उसने पुरानी मारपीट की रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गया।
इस वारदात को अंजाम देने में उसका साथ गांव के ही एक अन्य युवक और खुर्सीपार क्षेत्र के दो लड़कों ने दिया था। जिसमें से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य दो आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं।
पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमों को जिले के बाहर भेजा है। जल्द ही पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।
बता दें कि कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या कर दी गई है. भिलाई 3 के हथखोज निवासी कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर हर दिन शाम को घर के पास वाले तालाब के किनारे बैठने जाते थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया. जिसमें हत्या की वजह आपसी विवाद बताया जा रही थी. बता दें भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र में चुनाव होने हैं. इस बार भी वे चुनाव लड़ने की तैयारी में थे.
14 नवंबर को उनका जन्मदिन था, जिसमें उन्होंने पार्टी भी दी थी. इस दौरान किसी ने उनकी हत्या कर दी गई.