चुनावछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 19.65% मतदान, सबसे ज्यादा बलरामपुर में
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 19.65% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा बलरामपुर में 24.35% और सबसे कम सक्ती में 13.33% मतदान हुआ है। रायपुर में 19.07%, दुर्ग में 18.88%, बिलासपुर में 14.01%, रायगढ़ में 22.87% और सरगुजा में 19.98% मतदान हुआ है।