177 Km/h की रफ्तार से दौड़ेगी हार्ले डेविडसन की यह इलेक्ट्रिक बाइक
मोटर साइकिल की दुनिया में बादशाह माने जाने वाली टॉप ब्रॉंड कंपनी हार्लेडेविडसन (Harley-Davidson) ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक(Electric Bike) को लॉन्च कर दिया है। पर्यावरण(environment) को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक को तैयार किया है। अभी हाल ही में भारत में कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारा था।
इस बाइक में कंपनी ने प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे यह अपना दीवाना न बना सके। ग्राहकों को लॉन्च ऑफर में दो साल तक की फ्री चार्जिंग दी जा रही है। कंपनी ने इसे Harley-Davidson LiveWire नाम दिया है।
LiveWire को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी लिस्टेड कर दिया गया है लेकिन अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि यह कब तक भारत आएगी। बता दें कि फिलहाल हार्ले डेविडसन ने इसे अमेरिका और यूरोप के बाजारों में उतारा है।
3 सेकेंड में 100 किमी की स्पीड
लॉन्च इवेंट में कंपनी ने इस बात का दावा किया कि यह इलेक्ट्रिक बाइक केवल 3 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी। अगर इसके माइलेज की बात करें तो यह एक बार फुल चार्ज करने पर शहरों में 235 किमी तर जाएगी। अगर हाइवे की बात करें तो यह 142 किमी तक जा पाएगी।
2 0 लाख रुपये कीमत
अपनी प्रेस रिलीज में कंपनी ने बताया कि ग्राहक इसे इलेक्ट्रिकफाई अमेरिकन स्टेशन्स पर चार्ज कर सकेंगे। हार्ले डेविडसन ने इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये रखी है। कंपनी 2019 के अंत तक इस बाइक को अमेरिका, कनाडा और यूरोपियन कंट्री में लाना चाहती है।
फास्ट चार्जिंग को करेगीसपोर्ट
कंपनी ने कहा कि इस बाइक को 2021 तक दूसरे देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। Livewire csx 15.5kWk की बैटरी दी गई है जो कि फुल चार्ज होने पर एक रात का समय लेगी। इससे चार्ज करने के लिए एक फास्ट चार्ज र भी दिया जा रहा है। Harley Davidson ने LiveWire में एलईडी हेडलैंप दिया है। इसे अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं।इसके फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर इसे लगभग एक घंटे मे ही फुल चार्ज किया जा सकता है।