
सरगुजा। जिले में पुलिस ने एक कार से 17 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सुनील शर्मा के निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में कड़ी नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। गुरुवार रात उदयपुर थाना चेक पोस्ट पर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में गाड़ियों की जांच की जा रही थी।
जांच के दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही टाटा नेक्सोन कार क्रमांक सीजी 12 बीके 6202 को रोककर जांच की गई, तो इसमें से 17 लाख रुपए नगद बरामद हुए। कार ड्राइवर ओंकार सिंह राणा (59) रकम के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने 17 लाख रुपए जब्त कर लिए हैं। मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है। कार मालिक ओंकार सिंह राणा कोरबा जिले के विकासनगर (कुसमुंडा थाना क्षेत्र) का रहने वाला है।