
कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव के चैथे चरण में हिंसा के बीच सुबह 10 बजे तक 15.85 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है। कूचबिहार के सीतलकूची में मतदान के लिए लाइन में लगे 18 वर्ष के एक युवक आनंद बर्मन की गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं जिले के दिनहाटा के भेटागुड़ी इलाके में टीएमसी के पोलिंग एजेंट के भतीजे का अपहरण करके मारने पीटने का आरोप लगाया गया है।
राज्य की पांच जिलों हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, हुगली, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की कुल 44 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चैथे चरण में कुल 15,940 पोलिंग बूथ हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक होगा। चैथे चरण में कुल 373 प्रत्याशी मैदान में हैं और 1,15,81,022 मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 58,82,514 पुरूष व 56,98,218 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 290 है।