छत्तीसगढ़ में 1423 नए कोरोना संक्रमित मिले…एक्टिव केस 20 हजार पार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 1423 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 18 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से 419 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। हालांकि प्रदेश में चिंता की बात ये है कि लगातार एक्टिव मरीजों की भी संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश मं अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20181 हो गई है। कुल मरीजों अब 3.41 लाख से ज्यादा हो गये हैं।
दुर्ग में आज कोरोना की रफ्तार कम हुई है, हालांकि बावजूद प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित अभी भी दुर्ग में ही मिल रहे हैं। दुर्ग में आज 509 नये मामले आये हैं। रायपुर में 442, बिलासपुर में 95, सरगुजा में 56, राजनांदगांव में 73, महासमुंद में 40, जशपुर में 32 नये केस आये हैं।
दुर्ग में आज फिर 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि मौत के आंकड़े रायपुर में ज्यादा है। राजधानी में आज सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं राजनांदगांव में 3, धमतरी में 2, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा में 1-1 लोगों की मौत हुई है।