शिवनाथ नदी में डूबा 14 साल का छात्र, तलाश में जुटे गोताखोर
दुर्ग। शिवनाथ नदी पर बने महमरा एनीकट में रविवार सुबह 14 साल का बालक डूब गया। एसडीआरएफ की टीम और दुर्ग पुलिस मौके पर पहुंची है। गोताखोर नदी में बालक की तलाश कर रहे हैं। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
तुषार साहू पिता भागवत साहू (14 वर्ष) निवासी पंचशील नगर दुर्ग अपने दो दोस्तों के साथ रविवार सुबह 9.30 बजे एनीकट घूमने गया था। शिवनाथ नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ था। पानी महमरा एनीकट के ऊपर से बह रहा है। उसके बाद भी वहां से मोटर साइकिल और लोगों का आना जाना हो रहा है। तुषार भी अपने दोस्तों के साथ एनीकट से पैदल उस पार जा रहा था। बाढ़ का पानी देखने के चलते वह एनीकट के किनारे-किनारे चल रहा था। अचानक उसका पैर काई वाली जगह पर पड़ गया। इससे वह फिसल गया और नदी में जा गिरा। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जब तक आसपास के लोग वहां बचाव के लिए पहुंचते, तुषार गहरे पानी में डूब गया था।
इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम के सभी सदस्य बोट व ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नदी में उतरे। तुषार की तलाश जारी है, उसका कहीं पता नहीं चला है।