
छत्तीसगढ़ में रायपुर के सात पखार एनीकेट में पैर फिसलने से सनी नेताम खारुन नदी में गिर गया। सनी की उम्र 14 साल बताई जा रही, सनी भाठागांव से अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। जहाँ खारुन नदी में उसके साथ ये हादशा हो गया, ये घटना मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सनी नेताम रविवार की सुबह 12 बजे नदी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस को इसकी जानकारी शाम को मिली। SDRF की टीम सोमवार सुबह से ही बच्चे की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है पानी के तेज बहाव और शाम होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया है। मंगलवार सुबह फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
महंत, भूपेश समेत कांग्रेस के 29 विधायक क्यों हुए विधानसभा से निलंबित ?