
रायपुर में मंगलवार रात जोन 4 कार्यालय मोतीबाग स्थित 51 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी का वाल्व फटने से 30 लाख लीटर पानी बह गया। बताया जा रहा है कि वाल्व स्लिप होने के कारण लाखों लीटर पानी जोन कार्यालय और आसपास भर गया। करीब 2 फीट तक पानी भरने के कारण मोती बाग स्थित स्मार्ट रीडिंग जोन ‘तक्षशिला’ में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट घंटों फंसे रहे।
वाल्व फटने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम जोन 4 के कमिश्नर और जल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुचे। अधिकारी ने बताया कि टंकी पूरी तरह से भरी हुई थी। टंकी का मेन सप्लाई वाल्व बैठ जाने के कारण ओवरहेड टैंक से पानी निकलना पड़ा। देर रात टंकी को खाली करवाने के बाद जल विभाग की टीम ने नया वाल्व लगाया और पानी की टंकी को फिर से भरा गया ।
सुबह आधे घंटे ही पानी की सप्लाई हो पाई
देर रात वाल्व बनाने के बाद पानी की टंकी को भरा गया लेकिन ओवरहेड टैंक में पूरी तरह से पानी नही भरने के कारण आज सुबह सिविल लाइन, कटोरा तालाब, देवेंद्र नगर, फाफाडीह से लगी कई इलाके में सिर्फ आधे घंटे ही नलों से पानी सप्लाई की गई। लोगों ने बताया कि रोजाना के मुकाबले आज नलों से आने वाले पानी की धार कम थी और आधे घंटे बाद ही नल बंद हो गया।
आज शाम से नियमित सप्लाई
जल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ओवरहेड टैंक में नया वाल्व लगाया गया है। आज सुबह भी पेय जल सप्लाई जारी रही । आज शाम से पानी की सप्लाई पहले की तरह जारी रहेगी।
D.EL.ED अभ्यर्थियों की जीत, B.ED अभ्यर्थियों को झटका..