छत्तीसगढ़
राजधानी में मनाई गयी डॉक्टर खूबचंद बघेल की 124वीं जयंती, CM साय ने किया याद, भूपेश बघेल ने किया गुणगान ..

बघेल किसान-मजदूर हितैषी और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़कर जीवन के अंतिम समय तक छत्तीसगढ़ की सेवा करते रहे। डॉ. बघेल ने अपने विचार मूल्यों से छत्तीसगढ़ को एक नई दिशा दी। समाज सुधारक, संवेदनशील साहित्यकार और कुशल चिकित्सक के रूप में उन्होंने ख्याति अर्जित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल का व्यक्तित्व और कृतित्व हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
.
कांग्रेस ने भी उनके जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जहाँ भूपेश बघेल ने कहा की डॉक्टर खूबचंद बघेल की आज 124वीं जयंती है वह खुद भी स्वतंत्रता संग्रामी थे और उनकी पत्नी और माँ भी स्वत्रंत्रा संग्राम सेनानी थी वे अच्छे लेखक व अच्छे नाटककार के साथ समाज सुधारक थे चार बार विधानसभा का प्रतिनिधि घोषित किया मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष भी रहे,