
बेमेतरा- बेमेतरा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है .जहां एक पिता ने मानवता को शर्मसार कर दिया। बेमेतरा में एक बाप ने अपने ही 12 महीने के मासूम बच्चे की दर्दनाक हत्या कर दी। जिसके बाद मौके से फरार हो गया,
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दर-दर भटकता रहा. जिसके बाद उसने स्वयं ही अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया। आपको बता दें ग्राम महामाया धाम बुचिपुर की यह पहली हत्या की घटना नहीं है, यह ऐसी दूसरी घटना है जब किसी पिता ने अपने ही बच्चे की दर्दनाक हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार पिता शिव प्रसाद साहू ने अपने ही मासूम छोटे बेटे हरीराम साहू को घर के बाहर खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. हत्या की इस वारदात में मासूम बच्चे का गला शरीर से अलग हो गया।
इतना ही नहीं उसने खेत में काम करने गई अपनी पत्नी को जाकर इसकी सूचना भी दी और इसके बाद खुद फरार हो गया. इतना ही नही आरोपी इधर-उधर भटक कर अपने आप को पुलिस के हवाले भी कर दिया. बता दे की पूरी वारदात सुबह लगभग 8:00 बजे की है। पूरा मामला चंदनु चौकी क्षेत्र की ग्राम महामाया धाम बुचिपुर का है।