एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावंगा के 116 छात्रों का विस्टरॉन व स्नाइडर इलेक्ट्रिक्स में चयन, प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों का हुआ चयन
बचेली। एनएमडीसी, बचेली के स्थानीय युवाओं को तकनिकी शिक्षा प्रदान करने हेतु दो शिक्षण संस्थाएँ संचालित कर रही है जिसमें से एक एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावंगा भी है। विस्टरॉन, बैंगलोर व स्नाइडर इलेक्ट्रिक्स, हैदराबाद जैसी प्रसिद्ध कंपनियों द्वारा एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावंगा कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 123 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें न केवल दंतेवाड़ा पॉलिटेक्निक बल्कि राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक्स के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। चयन की शुरुआती प्रक्रिया लिखित परीक्षा के रूप में ली गयी जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा जिसके परिणाम के आधार पर टॉपर छात्रों का मौखिक साक्षात्कार लिया गया। जिसके उपरांत चयनित छात्रों की सूची तैयार की गई। साक्षात्कार के कई पड़ाव को पार करते हुए 116 छात्रों ने इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर अपनी जगह सुनिश्चित की।
एनएमडीसी, बचेली व एनएमडीसी पॉलिटेक्निक, जावंगा संस्थान स्थानीय युवाओं की प्रगति हेतु व योजगार उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है जिसके परिणामस्वरुप संस्थान में कई प्रसिद्ध कंपनी प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर योग्य छात्रों को रोजगार प्रदान करने में सहयोग दे रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्राचार्य के उद्बोधन से हुई जिसमें उन्होंने एनएमडीसी द्वारा संस्था को सफलतापूर्वक संचालन हेतु सुविधाओं, मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की तथा डीएवी के डीआरओ प्रशांत कुमार का भी आभार व्यक्त किया।
इसके उपरांत डीएवी के डीआरओ प्रशांत ने अपने वक्तव्य में एनएमडीसी द्वारा प्रदाय किए गए लैब उपकरण व अन्य शिक्षा सम्बंधित सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाकर विद्याथियों को अपने कैरियर को सही दिशा देने को कहा तथा डीएवी पॉलिटेक्निक के निरंतर प्रयासों से लाभान्वित छात्र-छात्राओं के शिक्षण उन्नति की सराहना की।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथि प्रबंधक (सीएसआर) एनएमडीसी, बचेली ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज तकनिकी शिक्षा का महत्व हर क्षेत्र में है। अतः छात्र-छात्राओं को बस्तर क्षेत्र से बहार निकलकर भी रोजगार के अवसर पाने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में आगे कंपनी विस्टरॉन, बैंगलोर व स्नाइडर इलेक्ट्रिक्स, हैदराबाद से उपस्थित एचआर अभिजीत ने सभी उम्मीदवारों को कंपनी के प्रोफाइल तथा जॉब कल्चर के बारे में विस्तृत जानकारी दी तत्पश्चात सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोजित कराया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्राचार्य ने आए हुए एनएमडीसी एवं सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रकट किया तथा सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।