राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है शहर की दूरस्थ क्षेत्रों पर सूने मकान पर गैती से ताली तोड़कर चोरी करने वाले गैती गेंग को रायपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है आरोपियों से 50 लख रुपए की सोने और चांदी रायपुर पुलिस ने जप्त किया है।
रायपुर शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों पर हुई अलग-अलग चोरी मामले पर रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर चोरी करने वाले गैती गिरोह को रायपुर पुलिस ने पकड़ा है इस चोरी में कुल 11 आरोपी पकड़े गए हैं जिसमें से मुख्य तीन आरोपी है जो घूम घूम कर सूने मकान पर गैती से ताला तोड़कर चोरी करते थे।।
चोरी किए गए सोना और चांदी को अलग-अलग सहयोगी के द्वारा अलग-अलग ज्वेलर्स और अलग-अलग बैंक पर बेचे और गिरवी रखे जाते थे पुलिस ने इन आरोपियों से 50 लख रुपए की जेवरात जप्त किया है फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है।
अब 100 दिनों में होगी टीबी, कुष्ठ और मलेरिया रोगियों की पहचान व उपचार