10वीं और 12वीं रिजल्ट : 10वीं में निशा पटेल और 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने किया टॉप…10वीं में 68.02 प्रतिशत परीक्षार्थी पास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं में 68.02 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछली बार ये आंकड़ां 67 प्रतिशत का था। इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। बालिकाओं का रिजल्ट 70.77 प्रतिशत का रहा है। वहीं 65 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 12वीं में 2 लाख 62 हजार के करीब परीक्षा पास हुए थे। 78.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
12वीं की परीक्षा में योंगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है, वहीं 10वीं की परीक्षा में निशा पटेल ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने परीक्षा परिणाम जारी किया।
योगेंद्र साहू मुंगेली के छात्र हैं।12 वीं में योगेंद्र वर्मा टॉपर मुंगेली ने टॉप किया है. योगेंद्र ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. 10वीं में निशा पटेल टॉप किया है जो मूलतः रायगढ़ की रहने वाली है. निशा को कुल 99.33 प्रतिशत मिले है।



परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही यह मंडल के ऑनलाईन वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम वेबसाईट (www.cgbse.nic.in) के माध्यम से भी देख सकेंगे। इस वेबसाईट में परीक्षार्थी अपना रोल नम्बर दर्ज कर परीक्षा में अर्जित विषयवार अंकों की जानकारी ले सकते हैं।