छत्तीसगढ़ में पहली बार 1052 कोरोना मरीज मिले, 8 मौतें भी
रायपुर। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में रिकाॅर्ड 1052 नए कोरोना मरीज मिले हैं। राजधानी में भी सर्वाधिक 341 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। दूसरी ओर रिकार्ड 554 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। रायपुर में 3 समेत 8 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। राजधानी में मृतकों की संख्या 93 व प्रदेश में 173 है। प्रदेश में मरीजों की संख्या 18637 पहुंच गई है। एक्टिव केस 6726 है। जबकि इलाज के बाद 11739 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में लगातार मरीज मिलने के कारण रिकवरी दर गिर गई है। रायपुर में जहां मरीजों के स्वस्थ होने की दर 57 फीसदी है। वहीं प्रदेश में यह दर 70 से गिरकर 63 फीसदी पर आ गई है। रायपुर में एक्टिव केस 2997 है, जो प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे अधिक है। रायपुर में बुधवार को 278 मरीजों को छुट्टी दी गई इसलिए रिकवरी दर 55 से बढ़कर 57 फीसदी पहुंच गई है।
रायपुर के अरविंद नगर, गुढ़ियारी व गीतानगर चैबे कॉलोनी तथा कोरबा में एक मरीज की मौत हुई है। लगातार एक्टिव मरीजों के बढ़ने के कारण अस्पतालों में भी बेड फुल होने लगे हैं। हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए कोरोना केयर सेंटर है। जिन्हें सांस लेने में तकलीफ के साथ दूसरी बीमारी हो, उनके लिए अस्पताल में भर्ती होना एकमात्र विकल्प है।