छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लॉटरी से हुआ 104 विद्यार्थियों का चयन, लड़कियों को मिला 50 प्रतिशत का आरक्षण
गरियाबंद। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली से दसवी के निर्धारित सीटों पर दाखिला के लिए अधिक आवेदन आने की वजह से लॉटरी पद्धति अपनाई गई। लॉटरी पर्ची में नाम आने के बाद चयनित विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। सभी चयनितों के नाम स्कूल के सूचना पटल पर लगा दी जाएगी। दाखिला के लिए लड़कियों को सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत आरक्षण मिला है।
स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा पहली के 50 सीट और कक्षा दूसरी के लिए 7 सीट तीसरी के लिए 9 सीट चौथी के लिए 3 पांचवीं 3 सीट छटवी के 9 सातवी के लिए 6 सीट आठवीं के लिए 8 सीट एवं नवमी और दसवी के लिए 5-5 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, सीटों के लिए 5 अप्रैल से 30 अप्रैल को निर्धारित सीटों पर दाखिला के लिए प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 9 मई को चयनित सभी आवेदनों से लॉटरी निकाली गई.