
महासमुंद- महासमुन्द जिले के पिथौरा ब्लॉक के अंशुला गांव में कल दशगात्र कार्यक्रम में खाना खाने बाद फ़ूड पॉयजनिंग का मामला सामने आया है. बता दें कि अंशुला औऱ कुर्माडीह के करीब 100 लोग फ़ूड पॉयजनिंग के शिकार हुए है.उल्टी दस्त होने पर 48 लोगों का पिथौरा और 12 लोगों सांकरा अस्पताल में सभी को भर्ती कराया गया है. जहा सभी का इलाज किया जा रहा है. बाकि लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
बता दें कि फ़ूड पॉयजनिंग के शिकार लोगों में ज्यादातर बच्चे शामिल है. जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला अंशुला स्कूल के हेड मास्टर दिलीप साहू के घर उसकी माँ के दशगात्र का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में गांव वालों के साथ साथ प्राथमिक और मिडिल स्कूल के बच्चों ने भी भोजन किया था. खाना खाने के 2 से 3 घंटे बाद सभी लोगों की तबियत बिगड़नी शुरू हो गयी.
जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि दशगात्र के कार्यक्रम में मशरूम की सब्जी बनी थी उसी से फ़ूड पॉयजनिंग का अंदेशा है. शिकायत मिलने पर कलेक्टर, एसडीएम, डीईओ सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और सभी का हाल-चाल जाना इसके साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिया.फिलहाल सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.जानकारी मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती को पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए है.