नदी में नाव पलटने से डूबे 10 किसान, 7 को बचाया गया… 3 की तलाश जारी

उत्तरप्रदेश। कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर चौकी के पास नारायणी नदी में नाव पलटने से दस लोग डूब गए। जिनमें से सात लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तीन अभी भी लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि नारायणी नदी के पास के दस किसान नाव में सवार होकर दूसरे गांव खेती करने जा रहे थे। अचानक तेज हवा से अनियंत्रित छोटी नाव नारायणी नदी में पलट गई। इसी दौरान सभी दस किसान नदी में डूब गए। जिनमें से सात तैर कर नदी के उस पार सुरक्षित निकल गए। जबकि तीन अभी भी लापता बताया जा रहे है. फिलहाल गोताखोरों की मदद से पुलिस और ग्रामीण लापता तीन लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से गांव के लोगों में आक्रोश हैष वहीं, परिजन सरकार पर आरोप लगा रही है कि अगर सरकार पुल निर्माण करवा देती तो यह हादसा टल सकता था।
मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि लोगों को नदी से निकालकर उनका समुचित उपचार कराया जाए।