क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
जांजगीर में मजदूरों से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
जांजगीर चाम्पा। प्रदेश के कई शहरों में पिछले एक सप्ताह से सड़क हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र से 2 हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं 6 अन्य घायल हैं। जानकारी मिल रही है कि ट्रक ने मिक्सर मशीन को टक्कर मार दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद अस्पताल ले जाते 2 मजदूर मौत हो गई, वहीं अन्य 6 मजदूर घायल हैं।
घायल मजदूरों में से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें बिलासपुर मेडिकल कॉलेज सिम्स रिफर किया गया है। यहां सभी की इलाज चल रही है। यह हादसा तब हुआ जब मजदूर काम करके देर रात घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया। बिर्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।