bastarbig breakingcrimeअजब गजबछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़देशसंपादकीय
सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किए IED बम एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी

बीजापुर के घोर नक्सल इलाके में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को सर्चिंग में 4 IED बम बरामद हुए बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने सर्चिंग के दौरान माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को भीमाराम से तकरीबन 02 KM की दूरी पर पुसगुफा की ओर माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये 04 नग प्रेशर IED को बरामद किया गया, जिसे सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा बिना किसी नुकसान के सफलता पूर्वक डिफ्यूज किया गया ।