छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

विधायक सत्यनारायण शर्मा ने सदन में उठाया ट्रैक्टर खरीदी का मुद्दा

कृषि मंत्री ने सदन में ही दिए मामले की जांच के आदेश

रायपुर। विधानसभा ( assembly,)  के बजट सत्र (budget session)  के दौरान शुक्रवार को सदन में कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना में खरीदे गए ट्रैक्टर्स की खरीदी ( Tractor purchase)  का मुद्दा उठाया। कृषि मंत्री (Agriculture Minister) रविंद्र चौबे ने साल भर के अंदर खरीदे गए ट्रैक्टर्स की खरीदी की जांच के आदेश (announcement of inquiry) दे डाले।

जब कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार से दागे सवाल

अपनी बेबाक बयानी के लिए जाने जाने वाले सत्यनारायण शर्मा ने शुक्रवार को सदन में कांग्रेस सरकार से ही सीधा सवाल दाग दिया। उन्होंने सदन में कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन योजना के तहत खरीदे गए ट्रैक्टर और कृषि उपकरण का मामला उठाया। विधायक शर्मा ने सदन को ये भी बताया कि अधिकारियों ने गलत जवाब दिया है।

कब कब हुई खरीदी

सत्यनारायण शर्मा ने सदन को बताया कि 22 नवम्बर 2019 को 18 ट्रैक्टर, 31 दिसम्बर 2019 को 16 ट्रैक्टर ख़रीदे गए? इतना महंगे ट्रैक्टर क्यों खरीदे गए? विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि किसानों को दिए जाने वाले ट्रैक्टर में कमीशनखोरी हुई है। इसीलिए अधिक कीमत पर खरीदे गए। क्या अधिकारियों ने भ्रष्टाचार किया है? इस मामले की जांच कराई जाए। सत्यनारायण शर्मा ने कहा- 51.4 पीटीओ एचपी का ही ट्रैक्टर क्यों खरीदा गया? क्या इसके लिए कोई समिति बनी थी?

करवाएंगे जांच : कृषि मंत्री

सदन में मौजूद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने जवाब दिया कि- कुल 34 ट्रैक्टर खरीदे गए थे। बीज निगम के रेट कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से ही ट्रैक्टरों की खरीदी की गई थी। ये सच है कि भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं हुआ है।
कृषि मंत्री ने सदन में कहा कि . साल भर में जितनी भी खरीदी हुई है, उसकी जांच कराई जाएगी। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close