
प्रयागराजः छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय और स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई और मां गंगा से प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर साय कैबिनेट के सदस्य, बीजेपी सांसद, विधायक और पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद थे।
आज सुबह संगम पहुंचने के बाद राज्यपाल, सीएम साय और स्वीकर डॉ. रमन सिंह ने परिवार समेत मां गंगा की पूजा-अर्चना की। सभी दिग्गजों ने पारंपरिक श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना कर मां गंगा को चुनरी चढ़ाई और फिर परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई।