बिलासपुर- सरकंडा पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफास किया है जहाँ आरोपी फर्जी नेशनल क्राइम ब्रांच टीम बनाकर अवैध वसूली करने का काम करते थे। जिनके साथ एक इसमें एक नाबालिग भी पकड़ा गया है। घटना में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल, मोबाइल कार बरामद किया गया है। आरोपी गैंग के लोग मोपका सेंदरी बाईपास के पास रात के अँधेरे का फायदा उठाकर जमकर वसूली करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को थाना पहुंचकर जैकी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। 18 सितंबर 21 को अपने हाईवा से गिट्टी लोड कर चिल्हाटी की ओर जा रहा था। मोपका चिल्हाटी मोड़ के पास कुछ लड़के जबरन गाड़ी को रुकवा लिए। क्राइम ब्रांच स्टाफ बताकर भयादोहन कर मोबाइल पर नेशनल क्राइम ब्रांच’ का ‘आईडी-कार्ड’ दिखाकर धक्का-मुक्की करने लगे। इस दौरान तथाकथित क्राइम ब्रांच के लोगों ने अश्लील गाली गलौज भी किया। 5000 रूपए की मांग की ।
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच में जुट गयी. पुलिस की टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गयी। पतासाजी के दौरान आरोपी रामप्रसाद ध्रुव निवासी मोपका, दीपक ध्रुव निवासी खमतराई, पुरुषोत्तम सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा, अमित सिंह निवासी देवनंदन नगर सरकंडा और एक नाबालिग को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि भीम कुमार पटेल निवासी लगरा और जनक दीवान निवासी दीपका से मोबाइल में लिंक क्रिएट कर ऐप के माध्यम से नेशनल क्राइम ब्रांच की आईडी तैयार कर्या गया है। आईडी के सहारे क्राइम ब्रांच” का सदस्य बताकर घटना को अंजाम देने की बात को कबूल किया।
आरोपियों के निशानदेही पर भीम कुमार पटेल निवासी लगरा और जनक दास दीवान को दीपका कोरबा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों अपराध कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल में नेशनल क्राइम ब्रांच का आईडी कार्ड पाया। आरोपियों के पास से घटना में उपयोग में लाए गए मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्यवाही कर सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी जनूक दास दीवान उम्र 47 वर्ष निवासी धनवार, भीम कुमार पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी नगरदा जिला जांजगीर चांपा, अमित सिंह ठाकुर 34 वर्ष देवनंदन नगर फेस वन सरकंडा, पुरुषोत्तम सिंह 20 वर्ष कोदवाबानी थाना लालपुर जिला मुंगेली, दीपक ध्रुव उम्र 20 वर्ष निवासी खमतराई सरकंडा , रामप्रसाद ध्रुव 19 वर्ष मोपका निवासी एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरिफ्तार कर लिया गया है.