छत्तीसगढ़ में इस गुरुवार को भी नहीं लगेगा CM जनदर्शन, बस्तर दौरे के कारण स्थगित हुआ कार्यक्रम..

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सीएम जनदर्शन इस गुरुवार को भी नहीं लगेगा। दरअसल 1 अगस्त को सीएम साय बस्तर दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे को देखते हुए गुरुवार को होने वाला सीएम जनदर्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
बता दे की सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम जनदर्शन की शरुआत 27 जून से की थी, जिसमें सुबह से ही सीएम हाउस के बाहर लोगों की लंबी लाइन लग रही थी। साथ ही ये भी तय किया गया था कि अब से सीएम साय हर गुरुवार जनदर्शन लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय ने 27 जून को पहला सीएम जनदर्शन रायपुर मुख्यमंत्री निवास में लगाया था, जिसके बाद अलगे हफ्ते के गुरुवार 4 जुलाई को दूसरा सीएम जनदर्शन लगाया गया था। 11 जुलाई से जनदर्शन स्थगित किया था। अब 1 अगस्त को सीएम बस्तर दौरे पर रहेंगे, इसलिए ये भी स्थगित किया गया है।
मैं रामेन डेका ईश्वर की शपथ लेता हूँ ..