दुर्ग रेप मामले में पुलिस के पास नहीं है जवाब,न्याय दिलाने कांग्रेस निकालेगी यात्रा

रायपुर:- नवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले पर अब कांग्रेस पूरे मामले पर अब मोर्चा खोल दिया है बता दे इसे पहले कांग्रेस ने पूरी घटना पर जांच दल का गठन किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा जबरन चाचा को फसाए जाने का मामला सामने आया साथ ही जिस प्रकार मासूम बच्ची के साथ प्रदेश में दरिंदगी के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश के दुर्ग जिले से रायपुर स्थिति सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकलने का निर्णय लिया है
जिस विषय में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में इस पूरे मामले में प्रेस वार्ता की प्रेसवार्ता में बताया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में 6 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के मामले पर बच्ची ओर पूरे परिवार को न्याय दिलाने कांग्रेस न्याय पथ पर निकलने जा रही है। जिसमें 18 से 21 अप्रैल को दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकले जाने का निर्णय लिया गया है जिसमें 21 अप्रैल को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े स्तर पर किया जाएगा साथ ही। न्याय यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार के विरोध में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर कांग्रेस अपना आक्रोश घेराव के माध्यम से जाहिर करेगी।