छात्र-छात्राओं की फिक्र, जूनियर जोगी ने सीएम को लिखा पत्र..
निःशुल्क मॉडल स्कूलों को डी.ए.वी. से वापस लेकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के तर्ज पर संचालित करने की मांग

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कमजोर और मध्यम वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा बनाए गए निःशुल्क मॉडल स्कूलों को डी.ए.वी. से वापस लेकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के द्वारा संचालित करने की मांग की है.
अमित जोगी ने अपने पत्र में लिखा है कांग्रेस सरकार द्वारा सभी जिलों में सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के रूप में नवीनीकरण कर संचालित किया जा रहा है. पूर्ववर्ती सरकार द्वारा निःशुल्क मॉडल स्कूलों को डी.ए.वी. संस्था को सौंप दिया गया था. उनके द्वारा छात्र-छात्राओं से मोटी रकम फीस के रूप में वसूली जा रही है. इस प्रकार के निजीकरण से मध्यम और कमजोर वर्ग के लोगों का आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. इसलिए डी.ए.वी. द्वारा संचालित सभी मॉडल स्कूलों को वापस लेकर उन भवनों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल संचालित किया जाए. जिससे प्रदेश के मध्यम और कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा का फायदा मिल सके..