पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, एक तस्कर की मौत, दूसरा फरार

राजस्थान। राजसमंद और पाली जिले के बॉर्डर पर पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर की मौत हो गई। तस्करों ने राजसमंद की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम पर लगातार फायर किए। डीएसटी टीम की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में तस्कर को गोली लगी। वहीं एक तस्कर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार राजसमंद डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि इनोवा गाड़ी में दो तस्कर डोडा-पोस्त लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया तो तस्करों ने डीएसटी टीम पर फायरिंग शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि तस्करों ने 12 बोर शॉट गन से 50 से ज्यादा और पिस्तौल से करीब 4 राउंड फायर किए। जवाबी फायरिंग में गोली तस्कर को जा लगी। इसके बाद उसे नाडोल सीएचसी लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। मृतक तस्कर की शिनाख्त की जा रही है।