छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
BREAKING : राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों की बैठक शुरू, कुछ देर बाद होगी विधायक दल की बैठक

रायपुर। कांग्रेस मुख्यालय में राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों की बैठक चल रही है। मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग अध्यक्षों की यह बैठक प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और एआईसीसी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव की मौजूदगी में ली जा रही है।
इस बैठक में कांग्रेस की 26 जनवरी से शुरू होने वाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर चर्चा कर कार्यरूप तैयार किया जा रहा है। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर रणनीति बनाकर कांग्रेस इस अभियान के माध्यम से आरक्षण का मुद्दा भी लोगों के बीच लेकर जाएगी।
वहीं मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक ली जाएगी।