
अंबिकापुर। शाम को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) विशेष विमान से अंबिकापुर पहुंचे। वहां से सीएम भूपेश बघेल सीधे राजमहल गए। जहां उन्होंने राजमाता ( Rajmata) को अपनी श्रध्दांजलि दी। सीएम भूपेश बघेल वहां से सीधे होटल गए जहां अजीत जोगी ( Ajit Jogi) विश्राम कर रहे थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का हालचाल जाना। डॉक्टर्स को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने अजीत जोगी से पूछा कि एयर लिफ्ट की जरूरत है क्या । अगर जरूरत हो तो तत्काल बताएं। डॉक्टर्स ने उनको सामान्य बताया।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को बंधाया ढांढस:
राजमाता को श्रध्दांजलि देने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) को ढांढस बंधाया। कुछ देर ठहरने के बाद वे उस होटल गए जहां अजीत जोगी विश्राम कर रहे थे। अजीत जोगी का हालचाल जानने के बाद सीएम बघेल सीधे रायपुर के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री बघेल के साथ कई मंत्री भी रायपुर रवाना हुए।